Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालन्धर : वार्डबंदी का काम अभी भी अधूरा, निगम चुनाव दिसंबर तक टले, आप को कमजोर कर रही अफसराशाही!

जालन्धर अनिल वर्मा





जालन्धर में बीते पांच साल पहले भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी का नगर निगम में अभी परचम लहरा रहा है तथा अफसरशाही भी इस बार आम आदमी पार्टी को निगम चुनावों में कमजोर बनाने के लिए वार्डबंदी के काम को लटका रही है। जिसके चलते इस बार नगर निगम के चुनाव दिसंबर तक टल गए हैं। इस वार्डबंदी में जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने बखूबी ग्रांऊडवर्क करके अपने चहेतों को जिताने के लिए वार्डबंदी करवाई थी उसके तर्ज पर आम आदमी पार्टी के विधायक सियासी तर्जुबे की मार झेल रहे हैं यही कारण है कि इस बार निगम में आम आदमी पार्टी का जीतना लगभग मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी दूसरी बड़ी वजह यह भी है कि जालन्धर से आम आदमी पार्टी के जीते दोनों विधायकों ने नगर निगम की ओर खास ध्यान केन्द्रित नहीं किया और जनसमस्यों को नजरअंदाज किया।

फिलहाल वार्डबंदी का काम अभी जनसंख्या सर्वे तक ही सीमित है। इस बार जालन्धर कैंट हल्के से नए शामिल हुए इलाकों को भी वार्ड नंबर मिलेगा लिहाजा इस बार 80 वार्डों की जगह 90 वार्ड होने की संभावना है। सियासी कल्चर अनुसार वार्डों में एक्टिव पार्टी के वर्करों को पार्षद बनाने के लिए वार्डबंदी की जाती है तांकि उस वार्ड में वोटर ज्यादा से ज्यादा पार्टी को वोट डालें। मगर इस बार पहली बार पंजाब की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के वर्कर अभी तक ग्राऊंड में नहीं उतरे और न ही जन समस्यों की आवाज उठा रहे हैं लिहाजा तजुर्बेहीन तथा नए उम्मीदवार का वोटर बायकाट कर सकते हैं। जिससे नगर निगम पर परचम लहराना आम आदमी पार्टी के लिए विकट समस्या बना हुआ है।