Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

संगरूर लोकसभा चुनाव में वोटरों का नहीं नजर आ रहा उत्साह, अब तक सिर्फ इतने प्रतिशत हुआ मतदान

रोज़ाना पोस्ट 





संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है, लेकिन अभी इसमें गति नहीं आ पा रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही कतारें दिख रही थीं, लेकिन बहुत सारे बूथों पर अब भी कम संख्‍या में मतदाता आ रहे हैं। वैसे मतदान के प्रति कई जगह लोगों में उत्‍सह दिख रहा है और लंबी कतारें लगी हुई हैं।   

मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 15.69 लाख मतदाता आज मतदान कर सकेगे। उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान का गृह क्षेत्र होने के कारण आम आदमी पार्टी के लिए उपचुनाव जीतना साख का सवाल बन गया है। मतदान अभी सुचारू रूप से चल रहा है और कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है।