सिमरजीत सिंह बैंस और कड़वल ग्रुप में फिर हिंसक टकराव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे
रोज़ाना पोस्ट




पंजाब के लुधियाना के विधानसभा क्षेत्र आतम नगर में सोमवार को देर शाम विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से चले ईंट पत्थरों से आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। इस झड़प में फायरिंग भी हुई है। घटनाक्रम के बाद पूरे एरिया में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद जेसीपी रवचरण सिंह बराड़ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
घटना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल ने आरोप लगाया है कि उनकी चुनावी सभा डाबा रोड़ पर चल रही थी। वह समर्थकों के साथ वहां जाने के लिए कार्यालय के पास खड़े थे। इसी दौरान सिमरजीत सिंह बैंस, उसका बेटा और अन्य समर्थक वहां पहुंच गए। जिन्होंने आते ही ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और गाड़ियां तोड़नी शुरू कर दीं।
जब तक वह कुछ समझ पाते हमलावरों ने उन्हीं पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से साइड पर हुए। इस दौरान पुलिस मुलाजिम मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गुंडगर्दी का नंगा नाच किया गया है।

कड़वल ने कहा कि जैसे स्मैक के नशे वाले बंदे का नशा खत्म होता है तो वह तड़फता है वैसे ही बैंस अपनी हार को देख कर बौखलाहट में है। उन्होंने आरोप लगायाा कि उनकी आधा दर्जन गाड़ियां तोड़ी गई हैं और तीन फायर किए गए हैं। कड़वल ने कार्रवाई की मांग की है।





