Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

लतीफपुरा के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए नैशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला पहुंच रहे जालन्धर, प्रशासन के कई आला अधिकारी तलब

अनिल वर्मा-जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा कोर्ट के आदेश पर लोगों के घर गिरा दिए जाने के बाद सहानुभूति जताने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में नैशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला भी लोगों की सार लेने के लिए तलीफपुरा आ रहे हैं। एससी कमिशन ने घर गिराए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए चीफ सेक्रेटरी को तलब भी किया है। विजय सांपला लतीफपुरा में लोगों से मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिलेंगे। बीते दिनों यहां लोगों का हाल जानने के लिए भाजपा नेता रोबिन सांपला पहुंचे थे जिन्होने गरीब वर्ग की आवाज नैशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला तक पहुंचाई।





Robin Sampla appeals to Vijay Sampla for help in Latifpura case -  uttamhindu.com

विजय सांपला ने कहा कि वह जल्द जालन्धर पहुंच कर लतीफपुरा के लोगों को इंसाफ दिलाएंगे। पंजाब सरकार ने इससे पहले लतीफपुरा के बेसहारा लोगो को 2 बीएचके के फ्लैट देने की घोषणा की थी जिसे लोगों ने ठुकरा दिया। लोगों का कहना है कि वह इसी जगह पर दोबारा घर बनाएंगे वर्ना इसी तरह लगातार धरना जारी रहेगा। लोग ठंड की सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं। लोगों की कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए और सिर ढंकने के लिए खालसा एड ने टैंट लगा दिए हैं। नीचे बिछाने के लिए गद्दे भी दिए हैं। ताकि ठंड से बचाव रहे।