लतीफपुरा के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए नैशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला पहुंच रहे जालन्धर, प्रशासन के कई आला अधिकारी तलब
अनिल वर्मा-जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा कोर्ट के आदेश पर लोगों के घर गिरा दिए जाने के बाद सहानुभूति जताने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में नैशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला भी लोगों की सार लेने के लिए तलीफपुरा आ रहे हैं। एससी कमिशन ने घर गिराए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए चीफ सेक्रेटरी को तलब भी किया है। विजय सांपला लतीफपुरा में लोगों से मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिलेंगे। बीते दिनों यहां लोगों का हाल जानने के लिए भाजपा नेता रोबिन सांपला पहुंचे थे जिन्होने गरीब वर्ग की आवाज नैशनल एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला तक पहुंचाई।




विजय सांपला ने कहा कि वह जल्द जालन्धर पहुंच कर लतीफपुरा के लोगों को इंसाफ दिलाएंगे। पंजाब सरकार ने इससे पहले लतीफपुरा के बेसहारा लोगो को 2 बीएचके के फ्लैट देने की घोषणा की थी जिसे लोगों ने ठुकरा दिया। लोगों का कहना है कि वह इसी जगह पर दोबारा घर बनाएंगे वर्ना इसी तरह लगातार धरना जारी रहेगा। लोग ठंड की सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं। लोगों की कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए और सिर ढंकने के लिए खालसा एड ने टैंट लगा दिए हैं। नीचे बिछाने के लिए गद्दे भी दिए हैं। ताकि ठंड से बचाव रहे।





