लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार
रोजाना पोस्ट जालंधर के लिद्द़ड़ा में फ्लाईओवर के नीचे गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। फ्लाईओवर पुल के नीचे दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस लड़ाई झगड़े में डंडे और रॉड तो चले ही साथ ही मौके पर सरेआम गोलियां भी चलीं। एक युवक विरोधी गुट पर सरेआम पिस्तौल निकाल कर गोलियां चलाता हुआ नजर आया।





यह सारी घटना वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में जहां एक युवक पिस्तौल निकाल कर गोलियां चला है रहा तो दूसरी तरफ से कुछ युवक हाथों में डंडे-राड लेकर गालियां निकालते हुए उसके पीछे भागते हैं। हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।





