जालन्धर कैंट में तैनाती के दो दिन बाद एटीपी सुखदेव ने 20 अवैध दुकानों पर चलाई डिच, दीप नगर, धीणा, वडिंग में बनी 80 अवैध दुकानों की सूचि तैयार जल्द चलेगी यहां भी डिच..
अनिल वर्मा
जालन्धर कैंट हल्के में कांग्रेसी राज दौरान बनी सभी अवैध दुकानों के खिलाफ कारवाई करने के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। इस सैक्टर में कारवाई करने के लिए कमिशनर अभिजीत कपलिश ने बिल्डिंग विभाग के तेजतर्रार एटीपी सुखदेव वशिष्ट को कमान सौंपी है। सुखदेव वशिष्ट ने दो दिनों में ही इस सैक्टर का दौरा कर 80 अवैध दुकानों की सूचि तैयार की जिनका नक्शा पास नहीं है और सारे निर्माण सियासी दबाव या फिर प्राप्टी मालिकों की मनमानी के कारण हुए। इस सूचि को कमिशनर को सौंप दिया गया और शुरुआत में ही संसारपुर के सरदार अमर सिंह प्रधान यादगारी गेट के समीप बन रही 20 से ज्यादा दुकानों को पूरी तरह से धवस्त करने के आदेश जारी किए गए। एटीपी सुखदेव वशिष्ट ने कहा कि उनकी टीम ने यह कारवाई आज सुबह 6 बजे की यादगारी गेट के समीप एक तरफ 20 तथा दूसरी तरफ 10 दुकानों बनाई जा रही थी मगर इसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी कुछ दुकानों का लैंटर अभी नया ही डाला गया था बाकियों में फनीशिंग का काम चल रहा था मौके पर कारवाई दौरान किसी भी तरह का विरोध नहीं हुआ। उन्होने कहा कि धीना तथा दीप नगर में जल्द कारवाई की जाएगी इन इलाकों में सूचि तैयार है तथा सूचि में शामिल किसी भी निर्माण का नक्शा पास नहीं किया गया।




बता दें कि संसारपुर के बैरियर पार करते ही चार दुकानें तथा आगे आर्मी एन्कलेव 6 दुकानें बिना नक्शा पास करवाए ही बनाई गई। इन दुकानों के खिलाफ नगर निगम कमिशनर को पहले भी कई शिकायतें पहुंची थी अब एक बार फिर उन शिकायतों पर कारवाई करने के लिए रिमांडर भेजा गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है ये सभी दुकानों पूर्व बिल्डिंग इंस्पैक्टर निर्मलजीत वर्मा ने जेब गर्म करके बनवाई थी तथा किसी के खिलाफ कोई नोटिस जारी नहीं किया गया।दीप नगर गुरुद्वारा साहिब के सामने भीम पैलेस की जमीन पर भी कई अवैध दुकानों का काम धड़ल्ले से चल रहा है यहां आने वाले दिनों में सब वे खोलने की तैयारी है। प्राप्टी मालिक कांग्रेसी नेता का बेहद करीबी है तथा इसे कांग्रेस सरकार दौरान निगम के कई अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त था जिसके बूते इसने दीप नगर में कई अवैध कालोनियों तथा कारोबारी अवैध निर्माण करवाए। आने वाले दिनों में बिल्डिंग विभाग इस बिल्डर के खिलाफ कारवाई करने की मुहिम चला सकता है।
दीप नगर गुरुद्वारा साहिब के सामने भीम पैलेस की जमीन पर भी कई अवैध दुकानों का काम धड़ल्ले से चल रहा है यहां आने वाले दिनों में सब वे खोलने की तैयारी है। प्राप्टी मालिक कांग्रेसी नेता का बेहद करीबी है तथा इसे कांग्रेस सरकार दौरान निगम के कई अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त था जिसके बूते इसने दीप नगर में कई अवैध कालोनियों तथा कारोबारी अवैध निर्माण करवाए। आने वाले दिनों में बिल्डिंग विभाग इस बिल्डर के खिलाफ कारवाई करने की मुहिम चला सकता है।





