Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

टाऊन प्लानिंग विभाग ने छेड़ी “आम आदमी” के खिलाफ जंग, सवा मरले का घर गिराने के लिए डैमोलेशन नोटिस किया जारी

अनिल वर्मा





पंजाब में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने आम आदमी के खिलाफ जंग छेड़ दी है। बिल्डिंग विभाग के एटीपी विनोद कुमार तथा इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने बिना नक्शा पास करवाए एक मजदूर के सवा मरला घर को गिराने के लिए नगर निगम एक्ट 1976 की धारा 269 (1) के तहत नोटिस जारी किया है। मगर इस नोटिस संबंधि अंजान मजदूर को जब आस पढ़ोस के लोगों ने नोटिस बारे पूरी जानकारी दी तो वह रोते बिलखते नगर निगम के बिल्डंग विभाग पहुंच गया मगर यहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद वह  नगर निगम की पार्किंग में बैठ कर रोने लगा। जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि वह मकसूदां सब्जी मंडी मे पल्लेदारी की मजदूरी करता है तथा उसके वहीं आसपास सवा मरला जगह खरीद कर घर बनाया था जहां अभी उसका परिवार रह भी रहा है मगर इस घर का नक्शा बिल्डिंग विभाग से पास ने करवाने के चलते अब नगर निगम इस मजदूर के घर को आने वाले दिनों में कभी भी गिरा सकता है।

इस संबंधि इंस्पैक्टर दिनेश जोशी से बात की गई तो उसने बताया कि यह दुकान बना रहा है तथा बिना नक्शा पास करवाए सारा निर्माण किया गया है इससे पहले भी कई नोटिस जारी किए गए थे मगर कोई ज्वाब नहीं मिला अंत में अब डैमोलेशन बुक नंबर 94 नोटिस नंबर 7 जारी किया गया है। कमिशनर साहब के आदेशों के बाद अगली कारवाई की जाएगी। इस संबंधि उक्त व्यक्ति ने एमटीपी मेहरबार सिंह से भी मुलाकात और एटीपी विनोद कुमार से मिलने के लिए कहा। जब वह एटीपी विनोद कुमार से मिलने के बाद पुरानी बिल्डंग में गया तो वहां भी इसके साथ दुर्व्यव्हार किया गया और कमरे से बाहर निकाल दिया गया।

बता दें कि यह वही नाजायज कालोनी है जोकि मकसूदां सब्जी मंडी के पीछे नागरा में काटी जा रही है मगर बिल्डंग विभाग एटीपी विनोद कुमार तथा बिल्डिंग इंस्पैक्ट दिनेश जोशी से इस नाजायज कालोनी का तो काम रुकवाया नहीं गया हालांकि इस नाजायज कालोनी संबंधि नगर निगम दर्जनों शिकायतें भी की जा चुकी है और विभिन्न समाचारपत्रों में खबरे भी प्रकाशित की जा चुकी हैं मगर इसके बावजूद इस नाजायज कालोनी का विस्तार बदस्तूर जारी है और यहां पर गरीब वर्ग को नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से सरेआम लूटा जा रहा है।