जालन्धर नार्थ हल्के के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने आप का दामन थामने की रखी पेशकश, आप ने ठुकराई !
रोजाना पोस्ट




जालन्धर नार्थ हल्के से तीन कांग्रेसी पार्षदों के अरमानों पर पानी फिर गया है चर्चा थी कि ये तीनों जल्द आम आदमी पार्टी का झा़ड़ू थाम सकते हैं इन पार्षदों ने नार्थ हल्के में कांग्रेस की खूब किरकिर करवाई और मनमानियां कर कई अवैध कामों को शह देकर माल कमाया। अब इन पार्षदों के कारनामे का चिट्ठा आम आदमी पार्टी की ओर से नार्थ हल्के से विधायक के चुनाव लड़ने वाले दिनेश ढल्ल के पास पहुंच चुका है।आने वाले दिनों में ढल्ल नार्थ हल्के में पूरी तरह से एक्टिव होने वाले हैं और कांग्रेसी पार्षदों तथा प्रधानों की शह पर सरकार को चूना लगाने वाले काले धंधे बंद करवाने की कवायद शुरु कर सकते हैं।
इन तीनों पार्षदों ने एक गुप्त मीटिंग कर कांग्रेस का हाथ छोड़ आप का झाड़ू थामने की तैयारी की थी मगर अभी तक इन तीनों की चाहत अधूरी है। सूत्रों अनुसार आप नेता ने कांग्रेस के बदनाम नेताओं को पार्टी में शामिल करने से साफ इंकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्डा ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा था की “वह कांग्रेस का कबाड़ आप में शामिल नहीं करेंगे।” ऐसे में उन कारोबारियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिच गई है जिनके काले धंधे इन तीनों पार्षदों की शह पर चलते थे। मिली जानकारी अनुसार ये पार्षद ज्यादातर अवैध बिल्डिंगें,अवैध कालोनियों, सैंटर गर्वनमैंट की जमीन पर कब्जा करने, अवैध लाटरी तथा नशे के धंधों में सक्रिय रहते थे। इन तीनो पार्षदों का सपना था की वह आने वाले नगर निगम के चुनावों में आप के झंडे तले चुनाव लड़ें ताकि आप की हवा में जीत हासिल कर अपने धन्दों को जारी रख सके फिलहाल इन तीनों पार्षदों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है कृपया इन तीनों का नाम जानने के लिए फ़ोन न करें।





