Latest news
पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि विज्ञापन माफिया की कमर तोड़ने के लिए पूर्व ज्वाईट कमिशनर जय इंदर सिंह ने कायम की थी मिसाल, अब तो सिर... पंजाब लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को मिला "नाकामी" का मिला ईनाम, एक साल दौरान कोई सुधार नही... सूर्या एनक्लेव में गुंडागर्दी का मामला- युवक का हाथ काटने वाले आरोपी आशीष का मिला 4 दिन का रिमांड जालन्धर नार्थ हल्के से आप नेता के करीबी ने महिला नेत्री को दी बड़ी ऑफर, खुद को मंत्री लालजीत सिंह भु... भ्रष्टाचार पर वार, पंजाब सरकार ने एक साल में 300 अधिकारियों को जेल में डाला, आगे भी जारी रहेगा अभिया... जालन्धर- बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम में घुस कर गुंडागर्दी, 50 हजार की लूट जालन्धर-धीणा में बन रही 40 अवैध दुकानों को लेकर निगम दफ्तर में हंगामा, कमिशनर के खिलाफ फूटा आरटीआई ए... पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर ... जालन्धर सैंट्रल हल्के में चौथी जगह टूटी अवैध बिल्डिंग को लगी सील, कमिशनर अभिजीत कपलिश के खिलाफ सीएम ...

Jalandhar Raman Jeweler की दुकान में सेंधमारी कर करोड़ों का सोना चांदी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें

अनिल वर्मा- जालन्धर के गढ़ा में स्थित रमन ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने करोड़ों रुपये के गहने चोरी कर लिए इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरो ने दुकान के साथ वाले प्लाट को किराए पर लिया और 15 दिनों तक दुकान की रेकी की।  बताया जा रहा है कि करीब 1 करोड़ रुपए का सोना और चांदी बदमाश चुरा कर ले गए। दुकान में पड़ा सेफ मजबूत था जिसे चोर तोड़ नहीं पाए।





सामान चुरा कर भागते आरोपी।

बदमाश अपने साथ गैस कटर भी साथ लेकर आए थे जो वहीं आरोपी घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए। दुकान में लगे कैमरों में आरोपी कैद हो गई। सुबह जब दुकान के मालिक ने दुकान खोली तो वह दंग रह गए। दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था।दुकान में जब उन्होंने स्टाफ को बुला चैक किया तो करीब 1.5 किलो सोना और 20 किलो चांदी चोरी हो चुकी थी। दुकानदार मुताबिक उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर थाना मॉडल टाउन की पुलिस पहुंची। पुलिस मुताबिक सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

बदमाश दुकान में सेंधमारी करके आए है। इस कारण आस-पास के बाकी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात के बाद जालंधर के कारोबारियों और दुकानदारों में सहम है। लोगों का कहना कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती जिस कारण आए दिन वारदातें बढ़ रही है।