Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जौहल अस्पताल में जमकर हुआ विवाद, कुर्सियां, हेलमेट, डंडे लेकर भिड़े दोनों पक्ष , वीडियो वायरल

रोज़ाना पोस्ट 





जालंधर-होशियारपुर हाईवे पर स्थित जौहल अस्पताल में मंगलवार को पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर देर शाम जमकर झगड़ा हो गया। विवाद जौहल अस्पताल के गार्ड और बाइक पार्क करने वाले व्यक्ति के बीच हुआ। मामले की जांच कर रहे एएसआई बिंदर सिंह ने बताया उन्हें देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अस्पताल में जमकर लड़ाई हुई है। जांच के लिए वे मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि झगड़ा अस्पताल में रिसेप्शन के पास हुआ। उन्होंने बताया कि आदमपुर में सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। उसी के परिजन अस्पताल में आए थे।

पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अस्पताल में जमकर लड़ाई हुई - Dainik Bhaskar

यहां पर उक्त जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसी संबंध में दयोल नगर का रहने वाला एक व्यक्ति आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। शाम को जब बाइक लेने पहुंचा तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कुर्सियां, हेलमेट और अन्य सामान उठाकर फेंका गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दिए। करीब आधा दर्जन लोग आपस में भिड़े हुए थे। करीब दो मिनट की वीडियो में काफी झगड़ा दिखा। एएसआई बिंदर सिंह ने बताया मामले मे अस्पताल पक्ष की एमएलआर आ गई है। बुधवार को दूसरा पक्ष मृतक का संस्कार करने के बाद अपना पक्ष रखने थाने पहुंचेगा। उसके बाद पुलिस अगली कार्यवाही करेगी।