जौहल अस्पताल में जमकर हुआ विवाद, कुर्सियां, हेलमेट, डंडे लेकर भिड़े दोनों पक्ष , वीडियो वायरल
रोज़ाना पोस्ट




जालंधर-होशियारपुर हाईवे पर स्थित जौहल अस्पताल में मंगलवार को पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर देर शाम जमकर झगड़ा हो गया। विवाद जौहल अस्पताल के गार्ड और बाइक पार्क करने वाले व्यक्ति के बीच हुआ। मामले की जांच कर रहे एएसआई बिंदर सिंह ने बताया उन्हें देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अस्पताल में जमकर लड़ाई हुई है। जांच के लिए वे मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि झगड़ा अस्पताल में रिसेप्शन के पास हुआ। उन्होंने बताया कि आदमपुर में सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। उसी के परिजन अस्पताल में आए थे।
यहां पर उक्त जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसी संबंध में दयोल नगर का रहने वाला एक व्यक्ति आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। शाम को जब बाइक लेने पहुंचा तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कुर्सियां, हेलमेट और अन्य सामान उठाकर फेंका गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दिए। करीब आधा दर्जन लोग आपस में भिड़े हुए थे। करीब दो मिनट की वीडियो में काफी झगड़ा दिखा। एएसआई बिंदर सिंह ने बताया मामले मे अस्पताल पक्ष की एमएलआर आ गई है। बुधवार को दूसरा पक्ष मृतक का संस्कार करने के बाद अपना पक्ष रखने थाने पहुंचेगा। उसके बाद पुलिस अगली कार्यवाही करेगी।





