डीसी दफ्तर में फिर हड़ताल का बज सकता है बिगुल, यूनियन नेता पवन वर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR के बाद पंजाब कर्मचारी यूनियन का फूटा गुस्सा, पढ़े पूरी खबर
अनिल वर्मा-जालंधर में डीसी आफिस कर्मचारी यूनियन के प्रधान पवन वर्मा के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज सभी यूनियन सदस्य डीसी दफ्तर में हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज दोपहर तक यूनियन के सभी सदस्य यह फैसला कर लेंगे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी के चलते यह हड़ताल की घोषणा की जाएगी। इस दौरान डीसी दफ्तर से जुड़े तमाम काम रुक जाएगें। इससे पहले यूनियन द्वारा दीपावली से पहले 15 दिनों तक हड़ताल कर कामकाज ठप्प किया था।




प्रधान पवन वर्मा के खिलाफ नायब तहसीलदार की रीडर महिला द्वारा शिकायत करने के बाद थाना बारादरी द्वारा आरोपी पवन वर्मा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने उसे प्रभावित करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 354, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए 354 डी धमकाने के लिए 506 और महिला पर लांछन लगाकर उसे बेइज्जत करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी पवन वर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर झूठी है तथा बिना जांच किए पुलिस ने जल्दबाजी में मामला दर्ज किया है। यूनियन के चेयरमैन जगदीश चंद्र सलूजा बताते हैं कि यूनियन के अध्यक्ष पर मामला दर्ज करने से पहले पुलिस को गहनता के साथ जांच करनी चाहिए थी। लिहाजा यह मामला राज्य स्तरीय कमेटी के पास पहुंच चुका है। जिसके चलते स्टेट लेवल की कमेटी से फैसला आने के बाद ही हड़ताल संबंधी घोषणा की जाएगी।





