Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

यूक्रेन में बने युद्ध के हालात, कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुलाया, कई देशों के दूतावास बंद

रोज़ाना पोस्ट 





यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) धीरे-धीरे काफी गहराता जा रहा है. इसका असर दुनिया के कई देशों पर पड़ रहा है. रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण करने के डर से अब कई देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से जाने की अपील कर रहे हैं.  इसके साथ ही कई देश अपने डिप्लोमैटिक स्टाफ  को भी वहां से वापस बुला रहे हैं. वहीं, कुछ देश अपने नागरिकों  के लिए यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं.

Ukraine crisis: Imminent incursion by Russia 'entirely possible' - as  defence sec says complacency from some has 'whiff of Munich' | World News |  Sky News

अमेरिका को डर है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है. अभी हाल ही में अमेरिका ने ये आशंका जताई थी कि बीजिंग ओलंपिक खत्म होने से पहले ही रूस यूक्रेन पर हमला बोल सकता है. अमेरिका पहले ही अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने का आग्रह कर चुका है.

Missiles will hit Ukraine minutes after Putin's order, warns Britain |  World News – India TV

अमेरिका के अलावा कई और देशों की सरकारें अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की अपील कर रही है. जिन देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने का आह्वान किया है, उनमें जर्मनी (Germany), इटली, ब्रिटेन (Britain), आयरलैंड, बेल्जियम, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, कनाडा, नॉर्वे, एस्टोनिया, लिथुआनिया, बुल्गारिया, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इजराइल शामिल हैं. इसके साथ ही सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने भी अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकलने का आग्रह किया है.

फ्रांस ने अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने के लिए तो नहीं कहा है, लेकिन उत्तरी और पूर्वी यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है. इसके साथ ही रोमानिया, जो यूक्रेन की सीमा के पास है ने अपने नागरिकों को देश की यात्रा से बचने को कहा है. साथ ही अपने नागरिकों को वहां रहने की जरूरत पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है.

यूक्रेन संकट को लेकर कई देशों ने दूतावास किए बंद
रूस ने अपने कुछ राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुलाते हुए कहा है कि उसे ‘उकसावे’ का डर है. अमेरिका ने कीव (Kyiv) में अपने अधिकांश राजनयिक कर्मचारियों को प्रस्थान करने का आदेश दिया है. अमेरिका का मानना है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है. यूक्रेन संकट को देखते हुए कनाडा अस्थायी रूप से कीव में अपने दूतावास (Embassy) को बंद कर रहा है.