यूक्रेन में बने युद्ध के हालात, कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुलाया, कई देशों के दूतावास बंद
रोज़ाना पोस्ट




यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) धीरे-धीरे काफी गहराता जा रहा है. इसका असर दुनिया के कई देशों पर पड़ रहा है. रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण करने के डर से अब कई देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से जाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही कई देश अपने डिप्लोमैटिक स्टाफ को भी वहां से वापस बुला रहे हैं. वहीं, कुछ देश अपने नागरिकों के लिए यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं.
अमेरिका को डर है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है. अभी हाल ही में अमेरिका ने ये आशंका जताई थी कि बीजिंग ओलंपिक खत्म होने से पहले ही रूस यूक्रेन पर हमला बोल सकता है. अमेरिका पहले ही अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने का आग्रह कर चुका है.
फ्रांस ने अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने के लिए तो नहीं कहा है, लेकिन उत्तरी और पूर्वी यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है. इसके साथ ही रोमानिया, जो यूक्रेन की सीमा के पास है ने अपने नागरिकों को देश की यात्रा से बचने को कहा है. साथ ही अपने नागरिकों को वहां रहने की जरूरत पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है.
यूक्रेन संकट को लेकर कई देशों ने दूतावास किए बंद
रूस ने अपने कुछ राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुलाते हुए कहा है कि उसे ‘उकसावे’ का डर है. अमेरिका ने कीव (Kyiv) में अपने अधिकांश राजनयिक कर्मचारियों को प्रस्थान करने का आदेश दिया है. अमेरिका का मानना है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है. यूक्रेन संकट को देखते हुए कनाडा अस्थायी रूप से कीव में अपने दूतावास (Embassy) को बंद कर रहा है.





