Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर द्वारा लगाए गए आरोपों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 15 दिनों में कार्रवाई के आदेश जारी

 बीते दिनों बहन सुमन तूर द्वारा लगाए गए आरोपों से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू परेशानी में घिर सकते हैं। सुमन तूर ने प्रापर्टी विवाद में भाई नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत दी थी। इसके बाद आयोग की तरफ से लुधियाना डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस को पंद्रह दिन में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।





Navjot Singh Sidhu sister Suman Toor made serious allegations read about  family dispute

सिद्धू की बहन सुमन तूर विदेश में रहती हैं और उनकी तरफ से दी गई शिकायत में लुधियाना के पक्खोवाल रोड का एड्रेस दिया गया है। इस कारण यहां से डीसीपी को जांच के लिए लिखा गया है। इससे पहले भी सुमन तूर चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर आरोप लगा चुकी हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें घर से निकाल दिया था। इसके बाद अब जब चुनाव हो चुके हैं और मतगणना कुछ ही दिनों में होने वाली है यह शिकायत व जांच नवजोत सिंह सिद्धू के लिए समस्या पैदा कर सकती है। अभी इस पर किसी भी अधिकारी ने बोलने से मना कर दिया है।

मतदान से पहले लगाए थे आरोप

सुमन तूर की तरफ से चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद वह विरोधी पार्टियों के नेताओं के निशाने पर भी आ गए थे और उनसे इस संबंधी सवाल पूछे जाने लगे थे। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, मगर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि चुनाव के समय इस तरह के रिश्तेदार सामने आते हैं और उनकी तरफ से सभी आरोपों से मना कर दिया था।