Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

नार्थ हल्के में सबसे रोचक मुकाबला : मजबूत होकर लौटे केडी भंडारी को क्या मिलेगा जनता का समर्थन या फिर बावा हैनरी फिर मारेंगे बाजी..

अनिल वर्मा
Jalandhar North Constituency जालन्धर नार्थ हल्के में एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर का मुकाबला है। चाहे बीते विधानसभा चुनावों दौरान मैदान में पहली बार उतरे कांग्रेस प्रत्याशी बावा हैनरी को पंजाब में मजबूत हुई कांग्रेस का साथ मिला और उन्होने भाजपा प्रत्याशी केडी भंडारी को करीब 34 हजार वोटों से हराया। मगर इस बार मुकाबला कड़ा है। बावा हैनरी के पांच सालों का रिपोर्टकार्ड जनता ने देख लिया है। जिन उम्मीदों से आम जनता ने बावा हैनरी को रिकार्ड वोटों से जीत दिलाई थी इस बार वह उम्मीदें केडी भंडारी के पाले में जाती दिखाई दे रही है।





KD Bhandari, a two-time MLA from Jalandhar, also joined hands with former ministers, demanding a solution to the farmers' agitation. | जालंधर से दो बार विधायक रह चुके केडी भंडारी ने भी
इसी हल्के में आम आदमी पार्टी के दिनेश ढल्ल की एंट्री से मुकाबल त्रिकोणिय हो गया है। ढल्ल के बढ़ते राजनीति कद को देखते हुए उनके समर्थकों की सूचि भी लंबी हुई है। इसी के साथ उन्हे हैनरी के विरोधी माने जाते केबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह का भी समर्थन प्राप्त है। भंडारी इस बार पहले से मजबूत होकर लौटे हैं उन्होने कहा कि नार्थ हल्के में पिछले पांच सालों दौरान क्राईम और नशा तेजी से बड़ा है। मगर विकास नहीं हुआ।

Manifesto should be made legal document: MLA Bawa Henry
वहीं बावा हैनरी का दावा है कि उन्होने अपने कार्यकाल दौरान नार्थ हल्के में करीब 500 करोड़ रुपये के विकासकार्य करवाए। वर्ष 1992 में अवतार हैनरी ने भाजपा के उम्मीदवार को पटकनी देते हुए 23,094 वोटों से जीत दर्ज की थी। पिछले सात चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के खाते में नार्थ सीट चार बार व भाजपा के खाते में तीन बार गई है।

 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साढेÞ चार सालों दौरान जनता के बीच कांग्रेस की छवि काफी खराब हुई जिसका नुक्सान विभिन्न सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल नार्थ हल्के में सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर चल रहा है देखना दिल्चस्प होगा कि जनता किसे अपना विधायक चुनती है।