स्वर्गीय Dr. MD Bowry के जन्मदिन पर बाजाऱ पंजपीर स्थित क्लिनिक पर आँखों की OPD की शुरुआत
रोज़ाना पोस्ट




बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा- एक पहल’ की मेडिकल सर्विसेज के तहत आरंभ हुए प्रोजेकट ‘एम.डी. बौरी डायबिटिक रेटिनल केयर’ को स्वर्गीय डॉ. एम.डी. बौरी, जिन्होंने आजीवन मानवता की सेवा की, उनके जन्मदिवस के अवसर पर बाज़ार पंजपीर में स्थित उनके कलीनिक पर उनकी याद में ओपीडी आरंभ की जा रही है।
जहाँ प्रत्येक गुरुवार दोपहर 12.30 से 2 :30 बजे तक उनके पौत्र डॉ. रोहन बौरी (एमबीबीएस, एम एस (आई),एफ.पी.आर.एस, फेको- रिफ्रेक्टिव सर्जन) किफायती कीमत पर ओपीडी करेंगे।





