Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

Joshi Hospital की चौथी तथा पांचवी मंजिल की भी खुल गई फाईल, बिल्डिंग विभाग के दो अफसरों को चार्जशीट करने की तैयारी

  • जोशी अस्पताल के तीन नक्शे, एक रिहायशी दो कारोबारी,
  • फिर कम्पाऊडिंग और फिर चौथी और पांचवी मंजिल पर अवैध निर्माण..
  • अब बेसमैंट की खुदाई से आसपास के कई मकान धंसे..कौन जिम्मेदार ??

अनिल वर्मा





कपूरथला चौंक में स्थित Joshi Hospital जोशी अस्पताल के पीछे खोदी जा रही बेसमैंट का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक रमन अरोड़ा इस अस्पताल के पीछे खोदी गई बेसमैंट से आसपास के रिहायशी मकानों के धंसने के बाद सख्त कारवाई करने के लिए कमिशनर करनेश शर्मा से खुद मुलाकात कर चुके हैं। बहरहाल इस अस्पताल की पुरानी फाईल भी तलब कर ली गई है। जिसमें जोशी अस्पताल की बिल्डिंग का एक रिहायशी नक्शा नंबर 196 तिथि 22 मई 2002 तथा दो कारोबारी नक्शे नंबर 749 तिथि 9 अक्तूबर 2002 तथा 133 तिथि 7 मई 2002 को पास किए गए थे। मगर मौके पर नक्शे के विपरीत निर्माण कर लिया गया था जिसके बाद 22 फरवरी 2005 को इस इमारत का 10,70,831 रुपये की सरकारी फीस के बदले राजीनामा किया गया जिसमें बेसमेंट,ग्रांऊड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सैकेंड फ्लोर, थर्ड फ्लोर तथा मम्टी शामिल थी।

Joshi Hospital

मगर इसके बाद 2017 के बाद कांग्रेस सरकार सत्ता में आई और जोशी अस्पताल की चौथी तथा पांचवी मंजिल पर अवैध निर्माण शुरु कर दिया गया। आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदरपाल सिंह चड्डा ने इस मामले में कमिशनर , एमटीपी सहित चंडीगढ़ तक कई शिकायतें भेजी मगर कोई कारवाई नहीं की गई। अब वहां मरीजों के लिए कमरे तथा मैडिकल मशीनरी फिट करके इस्तेमाल किया जा रहा है।

अस्पताल के भूमिगत निर्माण से घरों में आई दरारें, हंगामा

जोशी अस्पताल की ओर से चौथी तथा पांचवी मंजिल को भी कम्पांऊड करवाने के लिए आवेदन किया जिसे रिजैक्ट कर दिया गया। एक रिपोर्ट में यहां तक लिखा गया है कि इस इमारत की चौथी तथा पांचवी मंजिल सहित फ्रंट एलीवेशन को कम्पांऊड नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एक्सैस एफएआर है तथा इस अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई करने के लिए सिफारिश की गई थी मगर इस फाईल को कांग्रेसी नेता के दबाव में दबा दिया गया।

PunjabKesari

इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्डा द्वारा एमटीपी, एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर के खिलाफ कारवाई करने के लिए सैक्टरी को शिकायत भेजी थी। वहीं बेसमैंट की खुदाई के मामले में आर्किटैक्ट सैनी तथा ठेकेदार जब्बार खां के खिलाफ भी बड़ी कारवाई करने की कवायद शुरु कर दी गई है। मिली जानकारी अनुसार उक्त बेसमैंट का नक्शा चंडीगढ़ से पास करवाया गया था मगर बिल्डिंग बाईलाज अनुसार हरेक प्रोजैक्ट में काम नियमों अनुसार चल रहा है इसके लिए बिल्डंग इंस्पैक्टर ने समय समय पर मौका चैक करके रिपोर्ट दर्ज करवानी होती है मगर इस मामले में बिल्डंग इंस्पैक्टर तथा एटीपी की ओर से खूब लापरवाही बरती गई। सूत्रों अनुसार पूरे मामले में बिल्डिंग विभाग के दो अफसरों को चार्जशीट करने की भी सूचना है।