गन्ना पिंड में नहीं थमा रहा नशे का काला कारोबार, सरेआम चिट्टा बेच रहा था युवक, सीआईए स्टाफ ने मौके पर दबौचा
फिल्लौर में स्थित गन्ना पिंड में नशे का काला कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा यहां बीते लंबे समय से सरेआम बिक रहे चिट्टे की मिल रही शिकायतों के बाद सीआईए स्टाफ की टीम ने रेड की जहां मौके पर एक युवक को 30 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान रोहित वासी गन्ना पिंड के रुप में हुई है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।




पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच दौरान पता चला कि रोहित पिछले लंबे समय से चिट्टा बेच रहा था पुलिस ने रोहित का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और उसके ग्राहकों की सूचि निकाली जा रही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि रोहित को चिट्टा की स्पलाई कौन देता था।बता दें कि डीजीपी पंजाब के आदेशों के बाद यहां बीते 4 महीने पहले भी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने गन्ना पिंड में छापा मारा था जहां घर-घर जा कर तलाशी ली गई है मगर इस रेड की सूचना पहले ही लीक हो जाने के बाद पुलिस को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। इस गांव को पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी द्वारा गोद लिया गया था।





