SRK के चलते शाहरुख नाम पड़ा, IPL 2022 में भी पंजाब किंग्स से खेलने का सपना
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने फरवरी से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के भारतीय सिलेक्टर्स ने तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को स्टैंड बाई के रूप में रखा है। आइए जानते हैं, शाहरुख कौन है? भास्कर ने एक साल पहले शाहरुख खान का पंजाब किंग्स इलेवन के खरीदने के बाद बातचीत की थी।




वहीं पिछले साल दिसंबर में भी शाहरुख खान ने भास्कर से बातचीत की थी और कहा था कि बेशक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के देखने के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए हैं कि IPL 2022 में मेरे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा सकता है, लेकिन मेरी इच्छा है कि IPLमें ब्रेक देने वाली पंजाब किंग्स इलेवन ही मुझे दोबारा अपने साथ जोड़े, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। चलिए जानते हैं, दोनों इंटरव्यू में उन्होंने क्या कहा था।





