खराब मौसम के कारण अस्थाई तौर पर रोकी गई श्री अमरनाथ जी की यात्रा
रोज़ाना पोस्ट

अमरनाथ यात्रा को भारी बारिश और खराब मौसम के कारण अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों तरफ से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा की ओर यात्रियों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बारिश और मौसम खराब होने के चलते यह फैसला लिया गया है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 72 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

