नशा तस्करों की आई शामत, 330 पुलिस मुलाज़िमों की टीमों ने मारा इस गांव में छापा
रोज़ाना पोस्ट




नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत शनिवार को जालंधर पुलिस के एसएसपी स्वपन शर्मा की देखरेख में 300 के करीब अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भोगपुर के गांव किगंला चोअ में गुपचुप तरीके से रेड कर डाली। इस दौरान दर्जनों घरों की तलाशी ली गई।
एसएसपी स्वपन शर्मा के निर्देशों पर करतारपुर स्थित डीएसपी कार्यालय के बाहर जालंधर में तैनात 300 के करीब अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकत्रित किया गया। सुबह 6 बजे से ही पुलिस कर्मचारियों के पहुंचने से करतारपुर वासियों में जिज्ञासा जागने लगी थी कि आखिर क्या होने जा रहा है। एक साथ इतनी पुलिस एकत्रित होना उनको सोचने पर मजबूर कर रहा था। वहीं 7:45 बजे के करीब एसएसपी स्वपन शर्मा पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सब कुछ गुप्त रखा गया।
करतारपुर पहुंचने के बाद एसएसपी साहब ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश देते हुए उनके मोबाइल फोन बंद करवा दिए, ताकि नशे के सौदागरों को इस बारे में कोई जानकारी ना मिल सकें। पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिस घर में जाना है उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी है। बाद में कर्मचारियों को बिना कुछ बताए कहा कि ‘आप मेरे पीछे आ जाओ।’ अंतिम समय तक किसी को भी मालूम नहीं था कि क्या करना है।





