कांग्रेस के प्रचार के खिलाफ SGPC ने की चुनाव कमिशन में शिकायत दर्ज
- गुरबाणी में अरदास की पंक्तियों का किया गलत इस्तेमाल
पंजाब रोजाना पोस्ट
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पंजाब कांग्रेस की शिकायत पंजाब चुनाव कमिशन को भेजी गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस की ओर से गुरबाणी की पंक्तियों को निजी हित के लिए तोड़मरोड़ कर इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा करने से सिख संगत में रोष व्याप्त है।




एसजीपीसी ने पंजाब कांग्रेस की मुहिम ‘‘पंजाब दी चड़दीकला,कांग्रेस मंगे सरबत दा भला’’के बारे पंजाब चुनाव कमीशन डाक्टर करुणा राजू को शिकायत भेज कर कारवाई की मांग की गई है।





