जालंधर की PPR मार्केट में हंगामा-नशेड़ी युवक ने एडीसीपी आदित्य शर्मा की वर्दी पर डाला हाथ, गाड़ी तोड़ी, देररात पर्चा दर्ज
अनिल वर्मा
जालन्धर की पीपीआर मार्किट में दिन ब दिन हुलड़बाजी करने वाले युवकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है कल यहां नाका लगाए खड़े एडीसीपी-2 आदित्य शर्मा के साथ एक नशेड़ी युवक ने जमकर गुंडागर्दी की और वर्दी हो हाथ डाल कर पुलिसकर्मी को ललकारा। इसके बाद वहां एक कार के शीशे तोड़ दिए गए।
पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर देररात पर्चा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान अखिल शर्मा वासी गुरु गोबिदं सिंह एवन्यू जालन्धर के तौर पर हुई है।युवक की पुलिसकर्मियों को गाली निकालने की वीडियो भी सामने आई है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। देर रात पुलिस ने सिविल अस्पताल में युवक का मेडिकल करवाया। डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि अखिल शर्मा निवासी गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।





