Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

Royal Enfield की scrambler bike का पहला लुक आया नज़र, देखें तस्वीरें

बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड हाल के दिनों में भारत में कई शानदार बाइक्स लॉन्च करने वाली है। उम्मीद है कि इसका शॉटगन मॉडल अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। वहीं, अब इसके स्क्रैम्बलर 650 मॉडल की टेस्टिंग शुरू के दी गई है। इसे पहली बार सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया, जिसमें इसके लुक और फीचर्स के बारे में बहुत सी जानकारी मिली।बता दें कि लगभग एक महीने पहले इस बाइक को यूके में टेस्ट करते देखा गया था और अब इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा है।





jagran

नजर आया ये लुक

टेस्टिंग के दौरान नजर आया स्क्रैम्बलर 650 मॉडल काफी हद तक यूके में देखे गुए मॉडल के समान ही था। इसमें अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन दिया गया है। साथ ही टियर-ड्रॉप द्वारा रेट्रो थीम, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स को देखा गया है। वहीं, फीचर्स के रूप में डुअल चैनल ABS, इलेक्ट्रिक स्टार्ट , ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। उम्मीद है कि टेस्टिंग मॉडल की तरह प्रोडक्शन मॉडल में भी इन्ही फीचर्स को रखा जाएगा।