Royal Enfield की scrambler bike का पहला लुक आया नज़र, देखें तस्वीरें
बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड हाल के दिनों में भारत में कई शानदार बाइक्स लॉन्च करने वाली है। उम्मीद है कि इसका शॉटगन मॉडल अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। वहीं, अब इसके स्क्रैम्बलर 650 मॉडल की टेस्टिंग शुरू के दी गई है। इसे पहली बार सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया, जिसमें इसके लुक और फीचर्स के बारे में बहुत सी जानकारी मिली।बता दें कि लगभग एक महीने पहले इस बाइक को यूके में टेस्ट करते देखा गया था और अब इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा है।




नजर आया ये लुक
टेस्टिंग के दौरान नजर आया स्क्रैम्बलर 650 मॉडल काफी हद तक यूके में देखे गुए मॉडल के समान ही था। इसमें अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन दिया गया है। साथ ही टियर-ड्रॉप द्वारा रेट्रो थीम, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स को देखा गया है। वहीं, फीचर्स के रूप में डुअल चैनल ABS, इलेक्ट्रिक स्टार्ट , ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। उम्मीद है कि टेस्टिंग मॉडल की तरह प्रोडक्शन मॉडल में भी इन्ही फीचर्स को रखा जाएगा।





