Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

रियल एस्टेट कारोबारी सहित जालन्धर के रिटायर्ड डीएसपी बिमलकांत नशे के रैकेट में गिरफ्तार, 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

 





रोजाना पोस्ट

Jeeta mod dsp bimakant drug case पंजाब में एसटीएफ ने नशे का बड़ा रैकेट एक्सपोज किया है जिसमें जालन्धर पुलिस से रिटायर्ड हुए डीएसपी बिमलकांत का नाम भी शामिल है। एसटीएफ की टीम ने जालन्धर पीएपी में तैनात मनीष कुमार के पास एक लैपटॉप बरामद किया था जिसमें कबड्डी खिलाड़ी एवं कालोनाईजर जीता मोड़ का डाटा था।इसके बाद टीम ने काला संघियां रोड पर स्थित रंजीत सिंह उर्फ जीता मोड़ के आलीशान बंगले में रेड की जिस दौरान उसके घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें 100 ग्राम हिरोइन तथा हथियार बरामद हुए है। टीम ने इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

बताया जा रहा है कि  एस.टी.एफ. द्वारा यह रेड कपूरथला में की गई है, आरोपियों में एक थानेदार व कुछ चार्टड अकाऊंटैंट भी शामिल है। एस.टी.एफ. ने एस.एच.ओ. मनीष के पास से लैपटॉप बरामद किया है जिसमें कुछ अहम सुराग हो सकते हैं। इसी तरह से पुलिस ने उक्त आरोपी से 3 लाख का रुपया कैश भी पकड़ा है। एस.टी.एफ. की टीम ने कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें कुछ विदेश में रह रहे लोग भी शामिल हैं। इस तरह से इस ड्रग रैकेट के तार काफी लंबे खिंचे जा रहे हैं जिसमें कई बड़े नामी लोगों की शमूलियत होने की संभावना है। आरोपियों के खिलाफ यह केस मोहाली में दर्ज किया गया है। पुलिस को इन आरोपियों से कुछ लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। खबर मिली है कि एस.टी.एफ. ने इन आरोपियों से  हथियार और नशा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कबड्‌डी खिलाड़ी रणजीत सिंह उर्फ जीता मोड़, रिटायर्ड DSP विमलकांत और एस.एच.ओ. मनीष के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 25, 27, 27A के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा STF ने गुरजंट सिंह, दविंदर सिंह उर्फ जवाहर, भूपिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, रणदीप सिंह, दिनेश, थानेदार जगदीश सिंह और जीता मोड़ की पत्नी राजिंदर कौर को केस में नामजद किया है।