Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

निगम की मिसमैनेजमैंट का संताप नहीं झेलेंगे 66 फुटी रोड वासी, ट्रीटमैंट प्लांट पर कूड़ा फैंकना बंद करने के लिए शुक्रवार तक अल्टीमैटम,NGT में निगम के खिलाफ केस दायर करेंगे 1100 परिवार,पढ़े पूरा मामला

अनिल वर्मा –जालन्धर नगर निगम के शहर का कू़ड़ा मैनेज करना सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। माडल टाऊन डंप को खत्म करने के चक्कर में निगम ने यहां फैंका जा रहा सारा कूड़ा फोलड़ीवाल ट्रीटमैंट प्लांट में फैंकना शुरु ही किया था कि यहां की 10 से ज्यादा सोसायटियों के पद्धाधिकारियों ने निगम के खिलाफ जनआंदोलन की चेतावनी तक दे डाली।





गार्डन एनक्लेव सोसायटी के प्रधान गुरजीत सिंह वालिया, महासचिव भूमित सिंह वालिया, होटिलयर अजय चैतर्थ, कपिल सूद, संजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल,राकेश कुमार, गगनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, तरलोचन सिंह ने मंगलवार सुबह कमिशनर अभिजीत कपलिश से मुलाकात करने पहुंचे मगर वह दफ्तरा नहीं थे जिसके बाद ईओ राजेश खोखर को अजय चैतर्थ ने मांगपत्र सौप कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल की गाईडलाईन की धज्जियां उड़ा कर फोल्ड़ीवाल ट्रीटमैंट प्लांट में कूड़ा नहीं फैंकने दिया जाएगा अगर निगम इस सम्सया का हल शुक्रवार तक नहीं करता तो शुक्रवार को 66 फुटी रोड की तमाम सोसायटी 1100 परिवारों को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे और एक भी कूड़े का ट्रक फोल्ड़ीवाल ट्रीटमैेंट प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

कचरे से गायों पर भी संकट, देखें- पेट से निकला है 71 किलो प्लास्टिक वेस्ट

बता दें कि आज गार्डन एन्कलेव सोसायटी के सदस्य डीसी जसप्रीत सिंह से भी मुलाकात कर मांगपत्र सौंपने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में 66 फुट रोड पर फैंके जा रहे कू़ड़े को लेकर निगम का कड़ा विरोध देखने को मिल सकता है वहीं सोसायटी के कानूनी माहिरों ने कहा कि अगर निगम अल्टीमेटम के बाद भी पीछे नहीं हटा तो नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में निगम के खिलाफ केस दायर किया जाएगा।