Savitri woods पर जालंधर मोबाइल विंग की 11 घंटे सर्च के बाद रिकॉर्ड जब्त
रोज़ाना पोस्ट




जालंधर मोबाइल विंग ने एक बार फिर से जीएसटी फॉर्म पर सर्च की है। जालंधर मोबाइल विंग के डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन डीएफ गरचा की अगुवाई में पूरी टीम ने होशियारपुर स्थित सावित्री वुडस, जो बड़े स्तर पर प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर का काम करते हैं, पर दबिश दी है। कहा जा रहा है कि उक्त फर्म की करीब 100 करोड़ से ज्यादा एनुअल टर्नओवर है।
सोमवार करीब 11:00 बजे शुरू हुई सर्च रात 9:00 बजे तक चली। फैक्ट्री के अंदर स्टॉक इतनी भारी संख्या में मौजूद था कि सर्च करने पहुंची टीम को अन्य इंस्पेक्टरों की टीम को बुलाना पड़ा। डीएस गरचा की अगुवाई में टैक्स अफसर डीएस चीमा, मृणाल शर्मा, इंस्पेक्टर राज कुमार, साहिल खोसला, राकेश कुमार, पंकज, अंजलि कल्याण मौजूद रहे। फर्म के अंदर सामान की फिजिकल वेरिफिकेशन करने के साथ-साथ सभी डायरी बिल व अन्य जरूरी दस्तावेज को रिकाॅर्ड के लिए अपने कब्जे में लिया है। टैक्स कमिश्नर केके यादव सहित एचपीएस घोतरा, विराज तिड़के और डीईटीसी परमजीत सिंह की अगुवाई में मोबाइल विंग और जिले की अन्य टीमें लगातार टैक्स चोरी की आशंका में बड़ी जीएसटी फर्मों पर सर्च कर रही हैं।





