जालन्धर विनय मंदिर के पंडित के खिलाफ ब्लात्कार का मामला दर्ज, गिरफ्तार
अनिल वर्मा




माडल टाउन स्थित विनय मंदिर में काम कर रहे पंडित के खिलाफ थाना 3 की पुलिस ने एक महिला की शिकायत के आधार पर ब्लात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार पीड़िता का तलाक केस चल रहा था और वह अपने 13 साल के बेटे की कस्टडी को लेकर एक महिला दोस्त के कहने पर पंडित लक्ष्मी नारायण के संपर्क में आई थी । फोन करने के बाद पंडित ने महिला को मंडी फैंटनगंज के नजदीक होटल में बुलाया महिला ने ऐतराज जताया तो पंडित ने कहा कि यह होटल उसका ही है तथा वह सुबह यहीं बैठकर टेवा आदि देखता है जिसके बाद महिला आने को राजी हो गई।
महिला ने आरोप लगाया कि पंडित ने उपाय बताते बताते एक कोल्ड्रिंग दी जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद खुद को आप्तिजनक हालात में पाया। महिला ने तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रुम की और मौके पर महिला पुलिस पहुंची जिन्होने महिला के साथ ब्लात्कार होने की पुष्टि करते हुए आरोपी पंडित लक्ष्मी नारायण वासी पक्का बाग के खिलाफ धारा 376 तथा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।





