जालंधर सेंट्रल से राजिंदर बेरी की करारी हार, रमन अरोड़ा की शानदार जीत
अनिल वर्मा




जालन्धर सैंट्रल से कांग्रेसी उम्मीदवार राजिन्दर बेरी आप उम्मीदवार रमन अरोड़ा से अंतिम 14 वें राऊंड में 39 वोटों से हार गए हैं। इससे पहले बेरी ने कई राऊंड में रमन अरोड़ा को पीछे छोड़ा। रमन अरोड़ा को 31347 वोट हासिल हुए जबकि बेरी को 31308 वोट ही मिले। भाजपा के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया को 26525 वोट जबकि अकाली दल से चंदन ग्रेवाल को 10084 वोट ही हासिल कर पाए देखे अंतिम राऊंड का चार्ट





