जालन्धर के अमन नगर में NIA टीम की रेड, पूरे इलाके को छावनी में किया तबदील..
रोजाना पोस्ट जालंधर के गुज्जा पीर रोड पर स्थित अमन नगर में एन.आई.ए. ने छापेमारी की है। टीम ने यहां पर गैंगस्टर पुनीत, लल्ली व उसके साथियों के ठिकानों पर थाना नंबर 8 की पुलिस के साथ मिलकर रेड की है। मिली जानकारी अनुसार गैंगस्टर पुनीत कई वारदातें कर चुका है पर स्थानिय पुलिस उसे गिरफ्तार करने में असफल रही है अभी भी पुनीत वारदात करने की फिराक में भेस बदल कर घूम रहा है पुलिस को शक है कि वह अपने 3 टारगेट पूरे करके विदेश भागने की फिराक में है जिसने जाली आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया है। फिलहाल एनआईए की टीम तथा भारी पुलिस बल अमन नगर में तैनात है पूरा इलाका सील कर जांच की जा रही है।









