पंजाबी गायक दीप सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, कार में साथ थी एनआरआई दोस्त रीना राय
रोज़ाना पोस्ट




Punjabi singer Deep Sidhu dies in a road accident पंजाबी गायक दीप सिद्धू मंगलवार को दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे इसी दौरान सोनीपत में खरखौदा के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. दरअसल, उनकी गाड़ी एक ट्रक में जा टकराई. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

बता दें कि हादसे के वक्त उनकी NRI फ्रेंड रीना राय भी स्कॉर्पियों में ही सवार थीं। लेकिन गनीमत रही कि वह बच गईं। हादसे के बाद घायल रीना राय को अस्पताल ले जाया गया उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे. वहीं उनकी NRI फ्रेंड रीना राय को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले लाया गया.





