पंजाब : SHO से परेशान ASI मुंशी ने थाने में खुद को मारी गोली, मौत
रोज़ाना पोस्ट




जिले के थाना हरियाना से बड़ी खबर आई है। यहां असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एएसआइ सतीश कुमार के रूप में हुई है। जान देने से पहले एएसआइ सतीश कुमार ने इस संबंध में एक वीडियो भी बनाई और उसमें एसएचओ टांडा ओंकार सिंह पर गत देर रात रात जलील करने के आरोप लगाए। हालांकि टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएचओ टांडा ने अपने ऊपर लगाए आरोप गलत बताए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त एएसआइ ने वर्दी नहीं पहनी थी। इसी को लेकर उन्होंने उसे डांट लगाई थी।

यह घटना हरियाना थाने के अंदर की है। सतीश कुमार थाना हरियाना में बतौर नाईट मुंशी तैनात था। अपने आप को गोली मारने से पहले उन्होंने वीडियो के अलावा सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने थाना टांडा के एसएचओ पर बेइज्जत और परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।





