Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब : SHO से परेशान ASI मुंशी ने थाने में खुद को मारी गोली, मौत

रोज़ाना पोस्ट 





जिले के थाना हरियाना से बड़ी खबर आई है। यहां असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एएसआइ सतीश कुमार के रूप में हुई है। जान देने से पहले एएसआइ सतीश कुमार ने इस संबंध में एक वीडियो भी बनाई और उसमें एसएचओ टांडा ओंकार सिंह पर गत देर रात रात जलील करने के आरोप लगाए। हालांकि टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएचओ टांडा ने अपने ऊपर लगाए आरोप गलत बताए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त एएसआइ ने वर्दी नहीं पहनी थी। इसी को लेकर उन्होंने उसे डांट लगाई थी।  

यह घटना हरियाना थाने के अंदर की है। सतीश कुमार थाना हरियाना में बतौर नाईट मुंशी तैनात था। अपने आप को गोली मारने से पहले उन्होंने वीडियो के अलावा सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने थाना टांडा के एसएचओ पर बेइज्जत और परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।