रोजाना पोस्ट
EVM security dies due to bullet injury पंजाब के फाजिल्का से बडी खबर है यहां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह एक हादसा है या मृतक द्वारा खुदकुशी की गई है। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सब इंस्पेक्टर को वहां से उठाकर एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
सरकारी अस्पताल में मौजूद थाना सिटी प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि फाजिल्का के सरकारी स्कूल लड़के में पुलिस बल की तैनाती की गई है। थ्री लेयर में पुलिस को तीसरे नंबर पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। जिसमें सब इंस्पेक्टर बलदेव चंद को वहां पुलिस इंचार्ज तैनात किया गया था। रात्रि करीब 3:30 बजे जब वह ड्यूटी से फारग होने के बाद एक कमरे में गए तो अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बलदेव चंद को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि अभी गोली लगने के कारणों का नहीं पता चल सका है। फिलहाल पुलिस उच्चधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।