Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब : SHO ने थाने में बुलाकर महिला को मारे जूते ,प्राइवेट पार्ट को किया टच -पीड़ित महिला

लुधियाना: थाना सराभा नगर के SHO अमरिंद्रजीत के खिलाफ कॉर्पोरेट अकाउंट मैनेजर काम करती 25 वर्षीय युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि कल उसे थाना प्रभारी ने बैंक से किसी मामले की पूछताछ में बुलाया था। थाना पहुंचने के बाद SHO अमरिंद्र ने उसे जमीन पर बैठाया । इस दौरान प्रभारी ने अपने दोस्तों के सामने उसके सिर पर जूते मारे। SHO के दो दोस्त बंधू सेखों और एम्पल उसके पास बैठे हुए थे। दोनों युवकों के सामने उससे गाली गलौज की गई। युवती के मुताबिक SHO के दोस्त ने उसके प्राइवेट पार्ट पर टच किया। यहीं नहीं उसके रिश्वतेदारों को उन्होंने फोन किया। इस वजह से उसकी इज्जत खराब की गई।





पीड़ित युवती।

युवती ने बताया कि वह बंधू सेखों को पहले से जानती है। वह कार लोन आदि की फाइलें पास करवाने के कारण उसके संपर्क में था। इस वजह से कई बार उसकी फोन पर उससे बातचीत हो जाती थी। बंधू सेखों इस बातचीत को गलत दिशा में ले गया। युवती ने कहा कि इस वजह से उसने उससे किनारा करते हुए बातचीत बंद कर दी। उसकी पहचान का एक अन्य युवक इसी थाना में किसी मामले में आरोपी था। उसी युवक के मामले में बहाने से थाने में बुला उसे बेइज्जत किया गया।

थाना सराभा नगर SHO अमरिंद्र सिंह ने कहा कि वह महिलाओं की इज्जत करते हैं। ये नहीं हो सकता कि थाना में बुला किसी महिला से इस तरह का गलत व्यवहार हुआ हो। उन्होंने कहा कि जिस मामले में युवती से पूछताछ करनी थी उसका आरोपी की कॉल डिटेल आदि में नंबर मौजूद था।

थाना सराभा नगर SHO अमरिंद्र सिंह।

इस कारण उससे महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में थाना लाया गया था। SHO अमरिंद्र सिंह ने युवती के सभी आरोपों को नकारा। उन्होंने कहा कि महिला खुद एक्टिवा पर थाना में आई है। कोई जबरी नहीं लाया गया। युवती के गैंगस्टरों से संबंध है।