पंजाब रोडवेज का फिर होगा चक्का जाम, आउटसोर्स पर रखे मुलाजिमों से भड़की यूनियन
रोजाना पोस्ट-आउट सोर्स के आधार पर कर्मचारियों को ज्वाइन कराने के फैसले पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश भर में पंजाब रोडवेज के सभी 18 डिपो बंद करने की घोषणा कर दी है। पंजाब रोडवेज मुख्यालय की तरफ से वीरवार को आउटसोर्स के आधार पर कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उन्हें डिपो में भेजा गया था।




पंजाब रोडवेज के रूपनगर एवं नंगल डिपो में आउटसोर्स के आधार पर नए कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करवा दी गई थी, जिसके बाद वीरवार को यूनियन का गुस्सा फूट गया और प्रदेश के सभी डिपो बंद करने की घोषणा कर डाली। इससे पहले पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो में भी सुबह कर्मचारी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा था, लेकिन उसके पास दस्तावेज पूरे न होने के चलते उसे ज्वाइन नहीं करवाया गया।
यूनियन बीते सप्ताह से ही सरकार और पंजाब रोडवेज मुख्यालय से बुरी तरह से त्रस्त नजर आ रही थी। यूनियन प्रतिनिधियों को 12 दिसंबर को चंडीगढ़ बुलाकर बैठक नहीं की गई और उसके बाद न ही नई बैठक का समय ही दिया गया। यूनियन पंजाब रोडवेज बटाला डिपो के कंडक्टर को बहाल करने की मांग कर रही थी, जिसे गबन के आरोप के चलते ड्यूटी से फारिग किया गया है। यूनियन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करने एवं भविष्य में कॉन्ट्रैक्ट अथवा आउट सोर्स के आधार पर भर्ती न करने की मांग कर रही है।





