Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब -अब जालंधर के इस इलाके में मिले गऊओं के कटे सिर, भड़के हिन्दुओं ने दी बड़ी चेतावनी

जालंधर रोज़ाना पोस्ट 





पंजाब के टांडा उड़मुड में 20 गऊओं के सिर कलम करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जालंधर में 2 गऊओं के सिर मिलने से माहौल तनावपूर्ण होने लगा है। जालंधर से कपूरथला रोड पर वरियाणा डंप के पास पड़ती कालोनी विवेक विहार के पास से दो गऊओं के सिर और खाल मिली है। इसकी खबर फैलते ही जिलेभर के हिंदू संगठन भड़क गए।

हिंदू संगठनों का कहना है कि ऐसा घृणित कार्य करके हिंदुओं की भावनाएं भड़काकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश के हिंदू जागें और माहौल खराब हो, इससे पहले पुलिस अपना काम कर ले और जल्द से जल्द इस बात का पता लगाए कि किसने गऊओं की नृशंस हत्या की है।

एक गऊ का सिर दिखाता हिंदु संगठन का कार्यकर्ता

वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि वरियाणा डंप में शहर का सारा कूड़ा फेंका जाता है और इसके पास ही हड्डा रोड़ी भी है। पुलिस का कहना है कि लोग मरे हुए जानवरों को हड्डा रोड़ी पर फेंक जाते हैं। हो सकता है कि किसी ने मृत गऊओं को वहां पर फेंका हो और कुत्ते उन्हें घसीट कर विवेक विहार कालोनी तक ले आए हों। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन इस बात को अभी तक मानने के लिए तैयार नहीं है कि गऊओं की हत्या की गई है।

बहरहाल पुलिस ने देर रात हिंदू संगठनों के दवाब में और माहौल को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ जाकर मौके से गऊओं के धड़ से अलग सिर औऱ उनकी खाल को भी कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता इशांत ने कहा कि वरियाणा के पास विवेक विहार कालोनी के पास से जो गऊओं के सिर, टांगें और खाल मिली है, वह ताजी है। ऐसा लगता है कि किसी ने दोपहर के बाद ही गऊओं का कत्ल करके उन्हें यहां पर फेंका है। हैरानी की बात है कि पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है और बोल रही है कि हड्डा रोडी के कुत्ते खींच कर लाए हैं, जबकि कुछ लोग जानबूझ कर हिंदुओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उनके सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं।