पंजाब- पट्रोल भरवाने आए युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर हुई मौत
रोजाना पोस्ट




firing at patrol pump nawanshahar पंजाब के नवाशंहर से बडी़ खबर है। यहां राहों के गांव कंगा में एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात राहों के गांव कंगा के पेट्रोल पंप पर की है जहां युवक पट्रोल भरवाने आया था। बताया जा रहा है कि हत्यारे एक सफेद रंग की सफारी कार में आए थे जिनकी संख्या छह बताई जा रही है।
जैसे ही गांव गंगा का रहने वाला मक्खन सिंह पेट्रोल भरवाने के लिए आया तो कार में से निकले आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। कहा जा रहा है कि करीब 15 से लेकर 20 राउंड फायर किए गए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपों को पहचान करने में जुटी हुई है।





