पंजाब- शिक्षा के मंदिर में बच्चों के परिजनों ने की कर्लक की जमकर धुलाई, सीसीटीवी वायरल
रोजाना पोस्ट-Ludhiana school clerk video पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर है यहां थाना सलेम टाबरी के इलाका में निजी स्कूल में क्लर्क और अभिभावकों में मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है। मारपीट की वजह क्लर्क द्वारा फीस मांगना बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह स्कूल प्रिंसिपल के दफ्तर में ही क्लर्क के साथ बातचीत करते हुए अचानक से अभिभावक थप्पड़ जड़ने लगते हैं।





मामले बिगड़ता देख स्कूल की प्रिंसिपल बाकी के स्टाफ को मौके पर बुलाती है। क्लर्क की ओर से भी अभिवावक का मुकाबला किया जाता है। दफ्तर में जमकर गुंडागर्दी की जाती है। दफ्तर में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो जाती है जिसके बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने आरोपी विजय चौहान व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

पौने दो लाख रुपए बकाया
शालीग्राम जैन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाना मंडी की प्रिंसिपल सुनीता रानी ने बताया कि आरोपी विजय चौहान से स्कूल ने करीब पौने दो लाख रुपए फीस के लेने है। विजय अपने भाई के साथ स्कूल में बच्चों की फीस देने आए थे। आरोपी विजय ने उनसे कहा कि दो महीने पहले क्लर्क सुखविंदर ने उन्हें फीस जमा करवाने के लिए फोन किया था।
उस समय सुखविंदर सिंह ने उनसे गलत शब्द इस्तेमाल करके बातचीत फोन पर की थी। प्रिंसिपल सुनीता मुताबिक जब उन्होंने सुखविंदर सिंह को दफ्तर में बातचीत करने के लिए बुलाया तो बात करते-करते आरोपी क्लर्क सुखविंदर से मारपीट करने लगा। प्रिंसिपल के मुताबिक जब उन्होंने सुखविंदर को छुड़वाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का मारा। प्रिंसिपल ने बताया कि आरोपी के साथ 10 से 12 अज्ञात लोग भी मौजूद थे।

क्या कहना अभिभावकों का
आरोपी अभिभावक विजय चौहान ने बताया कि उन्होंने स्कूल का करीब 1 लाख 45 हजार रुपए देने थे। जिसमें से 20 हजार वो पहले जमा करवा चुके है। उनके 6 बच्चे स्कूल में पढ़ते है। 2 महीने पहले क्लर्क सुखविंदर को बच्चों ने स्कूल में कहा था कि पेरेंट्स को फोन करना है कि आकर स्कूल से ले जाए।
सुखविंदर ने बच्चों से गलत बर्ताव से बातचीत की। फिर जब स्कूल फीस के लिए फोन किया तो क्लर्क ने उन्हें गाली निकाली। विजय मुताबिक दफ्तर में प्रिंसिपल के सामने भी घटना वाले दिन दफ्तर में गाली दी थी। विजय मुताबिक पुलिस को क्लर्क पर भी बनती कार्रवाई करनी चाहिए।





