पंजाब सरकार ने इस दिन पेड हॉलीडे का किया ऐलान, सभी सरकारी मुलाजिमों के लिए जरूरी खबर
रोजाना पोस्ट




पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले चुनावौं दौरान पंजाब सरकार की ओर से सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया है तांकि सभी मुलाजिम अपने वोट का इस्तेमाल कर सके। पंजाब सरकार के परसोनल विभाग द्वारा जारी नोटिफेकशन के अनुसार इस दिन छुट्टी के चलते किसी भी मुलाजिम का वेतन नहीं काटा जाएगा बल्कि इस दिन पेड हालीडे रखा गया है।





