पंजाब : डेरा ब्यास से आई अच्छी खबर , नोटिफिकेशन जारी
रोज़ाना पोस्ट




Good news from Dera Beas, notification issued : राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायों के लिए अच्छी खबर है। डेरा ब्यास द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उनकी तरफ से देश भर के सब-सैंटरों में सप्ताहवारी व मिड-डे होने वाले सत्संग की इजाजत दे दी गई है। सत्संग के दौरान जहां बच्चों को भी जाने की इजाजत दी गई है, वहीं सेहत विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक मास्क और सैनेटाइजर की जरूरत पर भी जोर दिया गया है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि सत्संग दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को भी यकीनी बनाया जाए।
Latest Official RSSB Information
Latest News & Videos, Photos about radha soami satsang beas
Radha Soami Satsang Beas (RSSB)





