Latest news
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस तथा IPS ज्योति यादव की शादी आज, नंगल के NFL स्टेडियम में पहुं... जालन्धर- गन कल्चर पर प्रशासन का बड़ा वार, वैरीफिरेशन दौरान 538 असला लाईलैंस किए रद्द, पढ़े पूरी खबर होली पर जालन्धर में खूनी खेल, सरेआम युवक का चाकू मार कर कत्ल जालन्धर कैंट में तैनाती के दो दिन बाद एटीपी सुखदेव ने 20 अवैध दुकानों पर चलाई डिच, दीप नगर, धीणा, वड... जालन्धर - गर्मी से पहले पानी की किल्लत ने मचाई तबाही, छोटे बच्चों को साथ लेकर सड़कों पर उतरे लोग जालन्धर- मामूली चिंगारी ने चंद मिंटो में राख कर दी दुकान,इलाके में हड़कंप जालन्धर में होटल में लड़की के साथ रेप, थाने पहुंच लड़की ने करवाया इस युवक के खिलाफ पर्चा दर्ज जालन्धर - युवा भाजपा नेता विकास बजाज का दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, घर में छाया मातम करोड़ों रुपयों के घोटालों में पंजाब के दो रिटायर्ड IAS अधिकारियों पर विजीलैंस ने कसा शिकंजा Jalandhar Raman Jeweler की दुकान में सेंधमारी कर करोड़ों का सोना चांदी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद त...

पंजाब- सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा, गुस्साए मरीजों ने की तोड़फोड़

लुधियाना में गुरुवार सुबह सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब एक परिवार ने शव बदलने का आरोप लगाया। सराभा नगर इलाके में रहने वाले आयुष नाम के युवक की नेचुरल डेथ हुई थी। परिवार के कुछ सदस्य विदेश में थे। उन्होंने वहां से आना था इसलिए परिवार वालों ने शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।


गुरुवार सुबह जब परिवारिक सदस्य शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल प्रबंधकों ने शव किसी और को उठवा दिया है, जिसके बाद परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी समय तक कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार वालों ने तोड़फोड़ कर वहां कई शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। सूचना मिलते ही एडीसीपी वन रुपिंदर, एसीपी सेंट्रल रमनदीप सिंह भुल्लर और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मुलाजिमों ने किसी तरह से परिवार वालों को शांत किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।