पंजाब- स्पा सैंटर में फ्री सर्विस लेने पहुंचे फर्जी पत्रकारों का हंगामा, 2 गिरफ्तार,1 फरार, पढ़े पूरा मामला
रोजाना पोस्ट- पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है यहां एक स्पा सैंटर मालिक को ब्लैकमेल तथा धमका कर फ्री सर्विस लेने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह तीन युवक खुद को पत्रकार बता कर पहले भी कई बार यहां फ्री सर्विस ले चुके थे इस बार स्पा सैंटर के मालिक ने युवकों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जिसके बाद बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज अवनीत कौर पुलिस टीम के साथ पहुंची और मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक फरार हो गया।




बता दें कि कुछ लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि जो युवक स्पा सेंटर पर हंगामा करने आए थे वह खुद को पत्रकार बता रहे थे और काफी बार यहां हुलड़बाजी कर फ्री सर्विस लेते थे लेकिन असल में वह लोग ब्लैकमेलर है जो पत्रकारों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे थे।

मोके पर पुलिस ने स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसके बाद हंगामा करने वाले युवकों का मेडिकल करवाया गया। स्पा सेंटर के मालिक सोनू ने बताया कि तीन युवक ड्रिंक करके आए थे और फ्री में सर्विस मांग रहे थे। इस कारण पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि मामले की जांच करवा रहे हैं। अगर कोई पत्रकारों के नाम पर ब्लैकमेलिंग करता है तो उसके खिलाफ जरूर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






