Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब : बसपा का फर्जी प्रत्याशी गिरफ्तार , संगीन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस , पड़े पूरी खबर

रोज़ाना पोस्ट 





बसपा की टिकट पर नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों के नामांकन पर विवाद के बाद वीरवार देर रात दूसरे प्रत्याशी बरजिंदर सिंह हुसैनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर ठगी करने के आरोप के अलावा विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने रिटर्निंग अधिकारी बलजिंदर सिंह की शिकायत के बाद कार्रवाई की है। 2 फरवरी को बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने बसपा की ओर से नामांकन भरने के बाद खुद को असली प्रत्याशी बताया था जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का दावा था कि बसपा ने नछत्तर पाल को प्रत्याशी घोषित किया है और वह पहले ही नामांकन कर चुके हैं। 

जांच के बाद वीरवार को रिटर्निंग अफसर बलजिदर सिंह ने नछत्तर पाल को बसपा का असली उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद बरजिंदर सिंह हुसैनपुर पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि बुधवार देर शाम बसपा सुप्रीमो मायावती ने रिटर्निंग अधिकारी से वाट्सएप पर वीडियो काल करके अपना पक्ष रखा गया। इससे पहले मायावती ने दो बार मेल भेजकर रिटर्निंग अफसर को बताया था कि नछत्तर पाल को ही पार्टी ने टिकट दिया है। बरजिंदर सिंह हुसैनपुर पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी नहीं है। इधर, बसपा पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी का दावा था कि हुसैनपुर ने फर्जी दस्तावेज से नामांकन भरा है।