पंजाब – ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार , मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर मिली थी शिकायत
रोज़ाना पोस्ट




IAS अधिकारी संजय पोपली के बाद पंजाब सरकार लगातार भरषट अधिकारियों के भष्ट तंत्र की पोल खोल उन्हे सलाखों के पीछे धकेल रही है। ताजा मामला गुरदासपुर एवं पठानकोट जिले की ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर का सामने आया है। बबलीन कौर पर ड्रग लाईसैंस जारी करने के एवज में लाखों रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। यह कारवाई मुख्यंत्री भगवंत मान द्वारा जारी की गई एंटी क्रपशन हैल्पलाईन पर दी गई शिकायत के आधार पर की गई।
न्यू अमृतसर क्षेत्र में रहने वाली बबलीन कौर के घर पुलिस छापामारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने घर में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में छिपी हुई थीं। खबर मिलते ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बबलीन कौर को गिरफ्तार कर लिया।





