पंजाब : अमृतधारी सिख के साथ मारपीट मेल में चर्च के पास्टर सहित 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रोज़ाना पोस्ट




पुलिस ने अमृतधारी व्यक्ति के दाढ़ी के बाल नोंचने और उससे मारपीट करने के आरोप में चर्च के पास्टर रमन हंस, प्रिंस, शम्मी समेत 11 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखविंदर सिंह वासी सल्लोमाजरा ने बताया कि वह सोमवार शाम पांच बजे अपने खेतों की तरफ जा रहा था। रास्ते में नींव खोदी हुई देखी तो पास बनी चर्च के पास्टर रमन हंस से इसका कारण पूछा। इस पर रमन हंस, प्रिंस, शम्मी हंस ने विवाद करना शुरू कर दिया। इसी बीच इनके साथी भी पहुंच गए और फिर मारपीट कर उसे घायल कर दिया।






