जालन्धर में पहली बार होगी पंजाब कैबिनेट की मीटिंग, सांसद बनने के बाद जालन्धर वासियों को मिल सकता है बड़ा तौहफा
पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की अगली मीटिंग 17 मई को होगी। यह मीटिंग ‘सरकार तुहाडे द्वार’ के तहत जालंधर के सर्किट हाउस में की जाएगी। इसमें जालंधर समेत समूचे पंजाब के विकास कार्यों बारे चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी जाएगी। CM भगवंत मान ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

CM मान ने अपने ट्वीट की टैग लाइन, ‘सरकार तुहाडे द्वार’ रखी है। उन्होंने लिखा कि पंजाब सरकार अपने वादे के अनुसार 17 मई को जालंधर सर्किट हाउस में सुबह साढ़े 10 बजे कैबिनेट मीटिंग करेगी। इसमें सभी पुराने अधर में लटके मामलों को हल करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही तुरंत फैसले लिए जाएंगे।




मान सरकार द्वारा पंजाब संबंधी सभी बड़े मामलों पर कैबिनेट मीटिंग में ही फैसले लिए जाते रहे हैं। पिछली बार चंडीगढ़ से बाहर लुधियाना में पहली बार कैबिनेट मीटिंग की गई थी। इसी बैठक में तय किया गया था कि ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत कैबिनेट मीटिंग अलग-अलग गांव और शहरों में की जाएगी। CM मान ने कहा था कि जिस जगह कैबिनेट मीटिंग होगी, सरकार पूरा दिन वहीं रहेगी।





