पंजाब- बिल्डिंग इंस्पैकटर हरप्रीत कौर को लोकल बॉडी विभाग ने किया सस्पैंड, पढ़े क्या है कारण
रोजाना पोस्ट




पठानकोट में तैनात बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर को डीसी हरबीर सिंह की सिफारिश पर लोकल बाडी सैक्रेटरी की ओर से संस्पैड कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार हरप्रीत कौर के खिलाफ पठानकोट नगर निगम के कमिशनर का चार्ज संभाल रहे डीसी हरबीर सिंह के पास कई शिकायतें पहुंच रही थी कि प्लाटों के नक्शे और एनओसी जारी करने दौरान कई गड़बड़ियां की जा रही है।
मामले की जांच करने के बाद डीसी हरबीर सिंह ने बिल्डिंग इंस्पैकटर हरप्रीत कौर से बिल्डिंग इंस्पैक्टर की पावर वापिस ले ली थी और लोकल बाडी विभाग को इंस्पैक्टर के खिलाफ कारवाई के लिए सिफारिश की थी। सिफारिश के 13 दिन बाद बिल्डिंग इंस्पैकटर हरप्रीत कौर को संस्पैड कर दिया गया है। इसी के साथ डीसी हरबीर सिंह ने 2 नवंबर को नोटिस की फाइल गायब होने के मामले में सर्विस प्रोवाइडर ठेकेदार को आउटसोर्स पर भर्ती एक मुलाजिम नौकरी से फारिग करने के आदेश दिए थे। वहीं सस्पैंड की गई हरप्रीत कौर ने इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है।





