पंजाबः ध्वनि प्रदूषण में आम आदमी पार्टी सबसे आगे, चुनाव आयोग ने जारी किए इतने नोटिस
रोजाना पोस्ट




Aam aadmi party Punjab पंजाब मेंं विधानसभा चुनाव के चलते प्रचार दौरान होने वाले ध्वनि प्रदूषण में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस दूसरे तथा अकाली बसपा तीसरे नंबर पर है। मुुख्य चुनाव अफसर (पंजाब) डाक्टर एस.करुणा राजू द्वारा पंजाब में चुनावी प्रचार के लिए ध्वनि (शोर-शराबा) के डेसीबल को निर्धारित करने के लिए पंजाब प्रदूषण बोर्ड की अलग अलग जिलों में टीमें तैनात की गई है। इन टीमों की मोनिटरिंग करने के लिए हर जिले मेें एक नो़डल अफसर तैनात किया गया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को 5 नोटिस, कांग्रेस को 3, अकाली-बसपा को 2, पी.एल.सी.-भाजपा को 1 नोटिस और आजाद उम्मीदवार परमजीत सिंह को एक नोटिस जारी किया गया है।





