Latest news
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस तथा IPS ज्योति यादव की शादी आज, नंगल के NFL स्टेडियम में पहुं... जालन्धर- गन कल्चर पर प्रशासन का बड़ा वार, वैरीफिरेशन दौरान 538 असला लाईलैंस किए रद्द, पढ़े पूरी खबर होली पर जालन्धर में खूनी खेल, सरेआम युवक का चाकू मार कर कत्ल जालन्धर कैंट में तैनाती के दो दिन बाद एटीपी सुखदेव ने 20 अवैध दुकानों पर चलाई डिच, दीप नगर, धीणा, वड... जालन्धर - गर्मी से पहले पानी की किल्लत ने मचाई तबाही, छोटे बच्चों को साथ लेकर सड़कों पर उतरे लोग जालन्धर- मामूली चिंगारी ने चंद मिंटो में राख कर दी दुकान,इलाके में हड़कंप जालन्धर में होटल में लड़की के साथ रेप, थाने पहुंच लड़की ने करवाया इस युवक के खिलाफ पर्चा दर्ज जालन्धर - युवा भाजपा नेता विकास बजाज का दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, घर में छाया मातम करोड़ों रुपयों के घोटालों में पंजाब के दो रिटायर्ड IAS अधिकारियों पर विजीलैंस ने कसा शिकंजा Jalandhar Raman Jeweler की दुकान में सेंधमारी कर करोड़ों का सोना चांदी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद त...

पोंटिंग बोले- वो कप्तानी को लेकर बहुत भावुक थे, लेकिन अब रोहित शर्मा को मिले कमान

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट में चर्चा का बड़ा विषय ये है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा। कप्तानी की रेस में लिमिटेड ओवर के कैप्टन रोहित शर्मा, ओपनर केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम आगे चल रहे हैं।


इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली के इस्तीफे और रोहित शर्मा को टीम का अगला टेस्ट कैप्टन बनाए जाने की बात रखी है।

IPL 2021 के दौरान कोहली से हुई थी बात
ICC की वेबसाइट पर पोंटिंग ने कहा- मैंने IPL 2021 के दौरान विराट कोहली के साथ बातचीत की थी, तब वह White Ball क्रिकेट की कप्तानी से हटने के बारे में बात कर रहे थे। वह टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी जारी रखने को लेकर काफी जुनूनी थे, लेकिन जब उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया तो मैं काफी हैरान था।