पंजाब में सियासत गर्माई- ओप्रेशन लोटस के विवाद पर पंजाब में भाजपा पर केस दर्ज, विजीलैंस को सौंपी जांच
रोजाना पोस्ट




पंजाब में कथित आपरेशन लोटस के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की शिकायत पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का प्रलोभन देने के आरोप में भाजपा के खिलाफ मोहाली के स्टेट क्राइम थाने में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, केस की जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी गई है। यह नहीं बताया है कि किसे आरोपित बनाया गया है। इस बीच, आप संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों की 18 सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई है। हरपाल सिंह चीमा ने विधायकों के साथ बुधवार को डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत की थी।





