जालन्धर तहसील में हुए विवाद में आरोपी पवन कुमार को मिली अदालत से राहत, जांच में शामिल
रोजाना पोस्ट-DC office Jalandhar emplotyee pawan kumar verma FIRजालन्धर प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में बीते दिनों कर्मचारियों के बीच हुए विवाद में डीसी दफ्तर इंप्लाइज एसो. के प्रधान पवन कुमार वर्मा को अदालत से राहत में गई है थाना बारादरी के एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि मामले की जांच थाना 4 में तैनात महिला एसआई संदीप रानी द्वारा की जाएगी दोनो पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए थाने बुलाया जाएगा।




बता दें कि आरोपी पवन कुमार वर्मा के खिलाफ महिला कलर्क की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 186, 353, 354 डी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद इस मामले में डीसी दफ्तर इंप्लाइज एसोसिएशन ने कलमछोड़ हड़ताल कर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया था जोकि काम आ गया डीसी जसप्रीत सिंह ने इस मामले हस्तक्षेप करते हुए पुलिस कमिशनर को मामले की दोबारा जांच करने के लिए कहा था जिसके बाद इंप्लाइज एसो ने हड़ताल वापिस ली थी अब मामले की जांच के बाद अगली कारवाई होगी।





